मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक कांडा के प्रयासों से थेहड़ विस्थापितों के लिए 10.64 करोड़ जारी

09:00 AM Jul 17, 2024 IST

सिरसा, 16 जुलाई (हप्र)
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने थेहड़ विस्थापितों से वादा किया था कि उन्हें 100-100 गज के प्लाट दिलाकर रहूंगा। उन्होंने इस मामले को विधानसभा में उठाया और अपनी ओर से हाईकोर्ट में अधिवक्ता खड़े कर मामले की पैरवी की। अब उनके प्रयास आखिर रंग ले ही आए। उनकी बदौलत थेहड़ विस्थापित 750 परिवारों को 100-100 गज के प्लाट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए सरकार 10 करोड़ 64 लाख 88 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया है। यह सरकार ने डीसी कार्यालय सिरसा के एसबीआई खाते में जमा करा दी है। अब कुछ ही दिन में थेहड़ विस्थापित परिवारों को 100-100 गज के प्लाट मिल जाएंगे। विधायक के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Advertisement

Advertisement