मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमृतसर से कार से 10.4 किलो हेरोइन बरामद, आरोपी फरार

07:41 AM Oct 13, 2024 IST

चंडीगढ़ (हप्र) : सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस अमृतसर ने गांव सुखेवाला के पास दो संदिग्ध वाहनों को रोककर एक कार से 10.4 किलो हेरोइन बरामद की है। इस जानकारी की पुष्टि आज यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने की। बताया गया कि आरोपी की पहचान सुखराज सिंह के रूप में हुई है, जो बलेनो कार का मालिक और हेरोइन की खेप का कथित आपूर्तिकर्ता था। वह अपने साथी के साथ अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो कार (बिना पंजीकरण नंबर) में मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर ही बलेनो कार को कब्जे में ले लिया, जिसमें से नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन दोनों कारों में सवार व्यक्तियों के बीच हेरोइन की खेप के लेन-देन की गुप्त जानकारी मिलने के बाद, डीएसपी सीआई नवतेज सिंह के नेतृत्व में सीआई अमृतसर की पुलिस टीम ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, गांव सुखेवाला, अमृतसर के पास खड़ी दोनों कारों का पता लगाया। बलेनो कार की जांच करने पर पुलिस टीम ने कार से हेरोइन की खेप, 1000 रुपये नकद, सुखराज सिंह का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपियां बरामद कीं। उन्होंने कहा कि इस मामले के आगे पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement