For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

10 शख्सियतों को मिला आइकॉन ऑफ इंस्पिरेशन अवार्ड

05:04 AM Jun 30, 2025 IST
10 शख्सियतों को मिला आइकॉन ऑफ इंस्पिरेशन अवार्ड
अम्बाला शहर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कला परिषद के कलाकार।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 29 जून (हप्र)
हरियाणा कला परिषद के सहयोग से शहर की 2 संस्थाओं द्वारा किंगफिशर टूरिस्ट रिजॉर्ट में आयोजित अवार्ड शो में कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए 10 शख्सियतों को आइकॉन ऑफ इंस्पिरेशन अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योगपति इंजीनियर बलबीर सिंह मुख्यातिथि व व्यवसायी सुरजीत बुद्धिराजा तथा राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अनु जैन, चिकित्सा के क्षेत्र से डॉक्टर राकेश सहल, समाज सेवा के क्षेत्र से राधिका चीमा व सतिन्दर पाल सिंह, इतिहासकार डाक्टर तेजिंदर सिंह वालिया, पत्रकार बलराम सैनी, रंगमंच के क्षेत्र से डॉक्टर देशराज मीणा व सुदेश शर्मा, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए नागेंद्र शर्मा व डाक्टर अनिल दत्ता को आइकॉन ऑफ इंस्पिरेशन अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। रंगकर्मी जसदीप बेदी ने सम्मानित होने वाली सभी शख्सियतों का संक्षिप्त परिचय करवाया। अवार्ड शो में हरियाणा कला परिषद की ओर से कलाकारों सुकृति शर्मा, आरती, अनु व प्रभनूर ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

Advertisement

सुरजीत बुद्धिराजा ने शेरो-शायरी व गजल सुना कर कार्यक्रम को शिखर पर पंहुचा दिया। अंतिम प्रस्तुति संदीप भूटानी के फिल्मी गीत की रही। आयोजकों की ओर से मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस मौके पर शहर के अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement