मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10 पुलिस कर्मी बने ‘हीरो ऑफ द वीक’, सम्मानित

09:34 AM May 02, 2024 IST
फरीदाबाद में बुधवार को एक पुलिस कर्मी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य। -हप्र

फरीदाबाद, 1 मई (हप्र)
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई करने के लिए हीरो ऑफ द वीक अभियान शुरू किया गया था, जिसमें सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ चाय पर चर्चा कर उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में जाना गया। साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए उनसे सुझाव व उनके व्यक्तिगत समस्या के बारे में पूछकर उनका समाधान किया गया और बतौर हीरो सम्मानित करने के लिए प्रशंसा पत्र व ईनाम दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों ने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है उन्हें पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों के अनुभवों के बारे में जाना।
सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में क्रमश: क्राइम ब्रांच डीएलएफ में तैनात उपनिरीक्षक विजय कुमार तथा मुख्य सिपाही जोगिंदर सिंह, सूरजकुंड थाने में तैनात मुख्य सिपाही ज्योति प्रसाद, पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में तैनात मुख्य सिपाही भारत सिंह तथा सिपाही मनजीत सिंह, पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 में तैनात मुख्य सिपाही तिलक कुमार, पुलिस आयुक्त महोदय की एस्कॉर्ट गार्ड में तैनात सिपाही संदीप तथा सिपाही सुनील, पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात मुख्य सिपाही परिवारा सिंह तथा सिपाही रिंकू शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement