मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10 दिन में भर्तियां नहीं निकालीं तो करेंगे सचिवालय का घेराव

04:03 AM May 06, 2025 IST
नाहन में आक्रोश रैली निकलते बेरोजगार युवा। -निस
नाहन, 5 मई (निस)

Advertisement

हिमाचल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिए जाने के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर युवा बेरोजगार संघ ने आक्रोश रैली निकाली। भारी संख्या में युवा नाहन के ऐतिहासिक बड़ा चौक में एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद युवाओं ने एक विशाल रैली निकाली। हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे पोस्टर और बैनर लिए बेरोजगार युवा शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए डीसी ऑफिस पहुंचे। जहां जोरदार प्रदर्शन के बाद युवाओं ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा। सिरमौर बेरोजगार संघ के अरुण चौहान और अन्य पदाधिकारियों ने रैली का नेतृत्व करते हुए प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों की अनदेखी करने और उनका अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा विस्तार देना बंद करे और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करे। इस मौके पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने राज्य चयन आयोग से जेबीटी, टीजीटी कमीशन, पटवारी, पंचायत सचिव, फॉरेस्ट गार्ड सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की। बेरोजगार युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि अगले 10 दिनों के भीतर राज्य चयन आयोग द्वारा विभिन्न भर्तियों की अधिसूचना जारी नहीं की जाती है, तो प्रदेशभर के बेरोजगार युवा राज्य स्तर पर एक बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे। रैली के दौरान उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि लाखों बेरोजगार युवाओं की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे राजधानी शिमला में सचिवालय का घेराव करेंगे।

Advertisement
Advertisement