For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठ सकेंगे अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों के 20 हजार बच्चे

04:10 AM Jan 04, 2025 IST
10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठ सकेंगे अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों के 20 हजार बच्चे
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के 20 हजार बच्चे अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 31 मार्च 2007 से पहले संचालित अस्थायी व अनुमति प्राप्त स्कूलों, जिन्हें पिछले सत्र में प्रोविजनल एफिलिएशन (अस्थाई संबद्धता) प्रदान की गई थी, की सूची हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को भेज दी है।

Advertisement

साथ ही संबद्धता शुल्क भरवाने व दसवीं-बारहवीं के बच्चों के नामांकन के लिए पोर्टल खोलने का निर्देश दिया है। इन स्कूलों को एफिलिएशन फार्म के साथ सत्र 2023-24 की प्रोविजनल एफिलिएशन व 31 मार्च 2007 से पहले की अस्थायी मान्यता या परमिशन लेटर की काॅपी भी देनी होगी। सरकार के फैसले से इन स्कूलों में पढ़ रहे करीब डेढ़ लाख बच्चों के भविष्य पर लटक रही तलवार हट गई है। हरियाणा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होने वाली हैं।

शिक्षा निदेशालय ने छह दिसंबर को ही इन स्कूलों का सत्र 2024-25 का एक्सटेंशन लेटर जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश दिया था कि यह स्कूल आगामी सत्र 2025- 26 में स्थायी मान्यता लिए बिना बच्चों का दाखिला नहीं करेंगे। इन स्कूलों से शपथपत्र लेकर रिपोर्ट शिक्षा मुख्यालय पंचकूला में भेजी जाए।

Advertisement

कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट भेजने में देरी के कारण शिक्षा निदेशालय ने अभी तक इन स्कूलों की सूची बोर्ड में नहीं भेजी थी। इससे इन स्कूलों को शिक्षा बोर्ड भिवानी से एफिलिएशन नहीं मिल पाई और यह स्कूल अभी तक बोर्ड कक्षाओं के फार्म नहीं भर पाए।

इसके उलट सरकारी एवं स्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों के फार्म तीन दिसंबर तक भरे जा चुके हैं। इस समस्या को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार से इन स्कूलों की एफिलिएशन भरवाकर पोर्टल खोलने की मांग उठाई थी। संघ का तर्क है कि नियमों में कुछ ढील देकर समस्या का स्थाई हल निकाला जाए।

Advertisement
Advertisement