मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10वीं, 12वीं कक्षा में अच्छे अंक पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान

04:37 AM Jun 29, 2025 IST
विकास कौशल/निसबठिंडा, 28 जून

Advertisement

टीचर्स होम ट्रस्ट बठिंडा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 2024-25 की 10वीं व 12वीं कक्षा की मेरिट सूची में आने वाले बठिंडा व मानसा जिलों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस प्रभावशाली व अनूठे कार्यक्रम में लगभग 42 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थी लड़कियां थीं। समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ सेकेंडरी) ममता सेठी ने की। उन्होंने संबोधन करते हुए टीचर्स होम की इस प्रयास की भरपूर सराहना की। उन्होंने अध्यापकों और मेधावी छात्राओं को पूरी लगन व ईमानदारी से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवीर शर्मा ने कहा कि बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त करके अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी मनिंदर कौर ने कहा कि टीचर्स होम में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ कला व साहित्य के क्षेत्र में भी अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। टीचर्स होम के सचिव लक्ष्मण मलूका ने टीचर्स होम के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया और कहा कि इस संस्था का उद्देश्य शिक्षा की बेहतरी के लिए काम करना है। उपन्यासकार जसपाल मनखेरा ने कहा कि केवल शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्यक्रम ही नहीं होते बल्कि टीचर्स होम बठिंडा जन-संघर्षों का वह स्थान है, जहां सामाजिक सरोकारों के लिए रूपरेखा बनती है।

Advertisement

इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन बीरबल दास और ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरबचन सिंह मंदरां ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। सम्मान समारोह में टीचर्स होम ट्रस्ट के ऑडिटर ख्रुश्चेव, कैशियर परमजीत रमन, बलवीर सिंह, चमकौर सिंह, नछत्र धमुन, नवनीत सिंह, जरनैल कौर, बिंदर कौर, नछत्र सिंह रविंदर, जगमेल सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

 

Advertisement