10वीं में राजकीय उच्च विद्यालय नन्हेड़ा के 14 विद्यार्थी रहे मेरिट में
06:00 AM May 21, 2025 IST
नारायणगढ़ के राजकीय विद्यालय नन्हेड़ा में मेरिट में आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते मुख्याध्यापक विनोद सैनी। -निस
Advertisement
नारायणगढ़ (निस) : राजकीय उच्च विद्यालय नन्हेड़ा का 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कुल 24 विद्यार्थियों में से 14 ने मेरिट व 10 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। पंजाबी विषय में 3 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रिया सैनी ने 500 में से 455 अंक अर्जित कर विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। विद्यालय से ढोल के साथ एक रैली पूरे गांव से होकर निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने भाग लिया। मुख्याध्यापक विनोद सैनी ने शिक्षकों की कड़ी मेहनत, विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के सहयोग को इस सफलता का आधार बताते हुए सभी को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement