मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10वीं की छात्रा 6 माह की प्रेग्नेंट मिली, एक नामजद

05:53 AM Dec 18, 2024 IST

हिसार, 17 दिसंबर (हप्र)
जिले की 10वीं कक्षा की 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा से करीब छह माह पूर्व हुए दुष्कर्म का तब पता चला जब पीड़िता के परिजन तबीयत बिगड़ने पर उसको अस्पताल में ले गए और जांच के बाद वह छह माह की गर्भवती मिली। इसके बाद पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वह 15 साल की है और 10वीं कक्षा में पढ़ती है। कुछ महीने पहले एक युवक के साथ इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई थी। वह हिसार के एक गांव का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच काफी बातें होने लगी। इसके बाद जून 2024 को युवक ने उसे मिलने के लिए शहर के जिंदल चौक के पास बुलाया। पीड़िता के अनुसार जब वह जिंदल चौक पर पहुंची तो युवक उसे बाइक पर बिठाकर सूर्य नगर में एक पुराने मकान में ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Advertisement
Advertisement