मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

12वीं में 90% से ज्यादा अंक लेने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार

06:25 AM Aug 15, 2024 IST

चंडीगढ़, 14 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ‘मेधावी योजना’ के तहत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने में समर्थ बनाएगी। योजना का उद्देश्य बच्चों का समेकित विकास करना है ताकि सभी वर्गों एवं श्रेणियों के बच्चे एक साथ पढ़ कर आगे बढ़ सकें।
सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को समुचित रूप से लागू करने के उद्देश्य से उच्चतर शिक्षा में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों का ‘ग्रॉस एनरोलमेंट रेशो’ बढ़ाने के लिए विशेष वित्तीय प्रोत्साहन योजना ‘मेधावी योजना’ शुरू की है। इसमें 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपये दिए जाएंगे।
प्रवक्ता के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में कुल 700 मेधावी विद्यार्थी इस योजना के पात्र बने हैं। सरकार ने इनमें से 623 विद्यार्थियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इन विद्यार्थियों के बैंक खातों में 6 करोड़ 91 लाख 53 हजार की राशि ट्रांसफर कर दी गयी है।

Advertisement

Advertisement