मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानस रोड बाईपास पर सड़क हादसे में 1 की मौत, 1 जख्मी

07:49 AM May 09, 2025 IST

कैथल, 8 मई (हप्र)
मानस रोड बाईपास पर ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। दोनों एक बाइक पर मानस की तरफ से कैथल शहर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बाईपास पर पहुंचे तो पास से गुजर रही एक पिकअप गाड़ी ने उन्हें साइड मार दी और उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत शहर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान मानस निवासी 50 वर्षीय बलकार के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था। जांच में पता चला है कि जो युवक इस दुर्घटना में घायल हुआ है, वह गांव कौल का रहने वाला है। जिसकी मृत्यु हुई है, वह गांव मानस से उसके पीछे लिफ्ट लेकर बैठा था। बलकार के परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। शहर थाना एसएचओ गीता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement