जमीन का सौदा कर ठगे 1.80 लाख
मोहाली, 5 दिसंबर(हप्र)
जमीन का सौदा कर 1.80 लाख रुपये बयाने के तौर पर लेकर बाद में जमीन तीसरी जगह बेचने के आरोप में एक दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सोहाना थाने में दर्ज है। जांच अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि आरोपी दंपत्ति की पहचान हरमनदीप सिंह व उसकी पत्नी रूपिंदर कौर निवासी गांव चतामली जिला रूपनगर के रूप में हुई है। यह मामला सेक्टर-118 ग्रीन एनक्लेव निवासी गुरविंदर सिंह व गुलजार सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। दोनों पति-पत्नी फरार बताए जा रहे हैं । गुरविंदर सिंह ने 14 फरवरी को इस मामले की शिकायत एसएसपी को दी थी। आरोपी हरमनदीप सिंह व रूपिंदर कौर ने गुरिंदर सिंह से मोहाली में 16 कनाल 9 मरले 7 सरसाही जमीन का सौदा 20 लाख रुपये में किया था। गुरविंदर ने सौदा तय होने के बाद 86 हजार रुपये बतौर बयाना दिया था। लेकिन आरोपी दंपत्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए इसी जमीन का सौदा गुलजार सिंह के साथ भी कर लिया और उससे बयाने के तौर पर 1 लाख रुपये ले लिए। आरोपियों ने गुलजार सिंह के नाम भी रजिस्ट्री नहीं करवाई। आरोपी दंपत्ति ने इसी जमीन का सौदा आगे तीसरी पार्टी राम कली के साथ किया और रजिस्ट्री उसके नाम पर करवा दी। गुरविंदर सिंह को बाद में पता चला कि आरोपियों ने गुलजार सिंह के साथ भी धोखाधड़ी की है और दोनों से बयाना लेकर उनके साथ विश्वासघात किया है।