घरेलू कनेक्शन के व्यावसायिक उपयोग पर 1.78 लाख का जुर्माना
हमीरपुर, 20 मार्च (निस)
विद्युत मंडल नादौन के अंतर्गत बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, जिससे विद्युत चोरी में संलिप्त उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में विभाग ने घरेलू कनेक्शन से व्यावसायिक परिसर को विद्युत आपूर्ति करने पर उपभोक्ता को एक लाख 78 हजार 961 रुपए का जुर्माना लगाते हुए उपभोक्ता के विद्युत कनेक्शन को सील कर दिया है। नादौन क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान पर यह कार्रवाई विभाग के अधिशाषी अभियंता करणवीर सिंह की अगुवाई में एसडीओ अक्षय कुमार तथा कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार की टीम ने की है। विभाग के अधिशाषी अभियंता कर्णवीर ने बताया कि क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा कई वर्षों से नियमों की अवहेलना करते हुए घरेलू कनेक्शन से व्यावसायिक परिसर को विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मौके पर छापा मार कर उपभोक्ता को रंगे हाथ पकड़ा गया है।