मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फेसबुक पर पार्ट टाइम जॉब दिलाने के बहाने ठगे 1.72 लाख

03:43 PM Aug 18, 2021 IST

रेवाड़ी, 17 अगस्त (निस)

Advertisement

सोशल मीडिया फेसबुक पर पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमाने का लालच देकर एक युवक से 1.72 लाख रुपए ठग लिए गये। साइबर थाना पुलिस ने गांव भाड़ावास निवासी अनिल की इस शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने कुछ समय पहले फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया था। विज्ञापन में दिए फोन नंबरों पर उसने संबंधित व्यक्ति को कॉल की तो उसने लाइसेंस बनवाने के लिए 2450 रुपए, दवा खरीदने के लिए 7167 रुपये, एग्रीमेंट के लिए 8530 रुपए, पुलिस वेरिफिकेशन के लिए 9999 रुपए, हेल्थ इंश्योरेंस कराने को लेकर 15999 रुपए, प्ले ब्वॉय का जॉब कार्ड बनवाने के लिए 24999 रुपए व रिटर्न फार्म के नाम पर 19999 रुपये सहित कुल 1.72 लाख रुपए की राशि अपने खाते में जमा करा ली। पुलिस को दर्ज शिकायत में अनिल ने बताया कि इसके बाद उस व्यक्ति ने जब उसका फोन अटैंड करना बंद कर दिया तो उसे संदेह हो गया। साइबर थाने के एसएचओ ऋषिकांत शर्मा ने कहा कि शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता से ट्रांसफर किए गए पैसों की ट्रांजेक्शन आईडी मांगी गई है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
दिलानेपार्टफेसबुकबहाने