मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओडिशा में 4 साल में आकाशीय बिजली से हुई 1,621 मौतें

06:44 AM Sep 05, 2021 IST

भुवनेश्वर, 4 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

ओडिशा सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले चार साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1,621 लोगों की मौतें हुई हैं। विधानसभा में एक लिखित जवाब में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी ने बताया कि ये मौतें 2017-18 के बीच में हुई हैं और मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये तक का मुआवजा दिया गया।

मयूरभंज में सबसे ज्यादा 161, गंजाम में 123, क्योंझर में 119 और बालासोर में 109 लोगों की मौत हुई। मरांडी ने बताया कि पिछले चार साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 73 लोग घायल हुए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 12 लोग मल्कानगिरि में घायल हुए।

Advertisement

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से होने वाली मौत को रोकने के लिए किए गए उपाय के बारे में मंत्री ने बताया कि सरकार ने अर्थ नेटवर्क्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। जिसके तहत आठ सेंसर लगाए हैं, जिससे चेतावनी जारी की जा सके।

Advertisement
Tags :
‘बिजलीआकाशीयओडिशामौतें