For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

1.61 करोड़ की ठगी में 3 और गिरफ्तार

06:47 AM Jul 13, 2025 IST
1 61 करोड़ की ठगी में 3 और गिरफ्तार
Advertisement


पंचकूला, 12 जुलाई (हप्र)
Advertisement

स्टॉक मार्केटिंग के नाम पर 1 करोड़ 61 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस की साइबर क्राइम थाना टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह की टीम ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए ठगों की पहचान, खातों की जानकारी, व्हाट्सएप चैट और डिजिटल साक्ष्यों को एकत्रित कर सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी की है। मामले में शिकायतकर्ता अजय गिल निवासी पंचकूला ने बताया था कि वह एक एकेडमी चलाता है और 1 अप्रैल को उसे फेसबुक के माध्यम से एक लिंक मिला, जिसके जरिए उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में स्टॉक मार्केटिंग में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया और धीरे-धीरे अलग-अलग समय पर कुल 1 करोड़ 61 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस दौरान पीड़ित और उसकी पत्नी के आधार कार्ड का भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया।

Advertisement

पुलिस ने अजय गिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान जनवरी 2025 में पुलिस ने पहले आरोपी कुशदीप निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया था, जिसके खाते में ठगी की रकम गई थी। पुलिस ने उससे रिमांड के दौरान 90 हजार रुपये की ठगी की रकम और वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मई 2025 में पुलिस ने कुशदीप के साथ काम करने वाले रजत गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर अभिषेक छिल्लर द्वारा की जा रही है। अब इसी मामले में 10 जुलाई को साइबर क्राइम थाना टीम ने तीन और आरोपियों सुमित, मंजीत, दोनों निवासी गांव सिसराना, जिला सोनीपत और प्रदीप निवासी थानाकलां, सोनीपत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सुमित और मंजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि प्रदीप को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

Advertisement
Advertisement