मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीट-पीजी में शामिल हुए 1.6 लाख प्रतिभागी

06:38 AM Sep 12, 2021 IST

नयी दिल्ली (एजेंसी) :

Advertisement

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के तहत स्नातकोत्तर (पीजी) की परीक्षा शनिवार को देश के 270 शहरों में 679 केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें 1.6 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा की तिथि दो बार बदली गयी। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट में दावा किया कि कुछ छात्रों ने उनसे अंतिम समय में परीक्षा केंद्र बदलने की शिकायत की है जिससे उन्हें असुविधा हुई है। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर पवनिंद्र लाल ने बताया कि सोनीपत और पानीपत में दो-दो केंद्रों को क्रमशः 8 और 9 सितंबर को बदल दिया गया था और उम्मीदवारों का नया केंद्र दिल्ली में बनाया गया था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
नीट-पीजीप्रतिभागीशामिल