मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

1.53 करोड़ की ड्रग्स की नष्ट

05:05 AM Jun 26, 2025 IST

पंचकूला, 25 जून (हप्र)पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज व पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता की निगरानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत जब्त किए गए करीब 1.53 करोड़ मूल्य के मादक पदार्थों को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। यह नष्टिकरण कार्य जिला पंचकूला के बागवाला क्षेत्र स्थित हाईजीन फैक्ट्री की अत्याधुनिक भट्टी में सम्पन्न हुआ, जहां पूरी पारदर्शिता एवं एनडीपीएस एक्ट की मान्य प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मादक पदार्थों को जला दिया गया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसीपी विक्रम नेहरा, रायपुर रानी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने समस्त कार्यवाही की निगरानी की। इस अवसर पर डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बागवाला क्षेत्र के ग्रामीणों से भी संवाद किया और उनसे क्षेत्र में नशा संबंधी स्थिति की जानकारी ली।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement