मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिना इजाजत खातों से निकाले डेढ़ करोड़

01:42 PM Aug 13, 2021 IST
Advertisement

गन्नौर, 12 अगस्त (निस)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर ने उपभोक्ताओं के खातों से बिना इजाजत के एक करोड़ 48 लाख 21 हजार 50 रुपये निकाल लिए। उपभोक्ताओं ने जब अपने खातों में एंट्री करवाई तो उन्हें खातों से रुपये कटने का पता चला। बैंक ने वर्ष-2013 से वर्ष-2020 तक स्पेशल ऑडिट करवाया। ऑडिट में सामने आया कि बैंक कैशियर संदीप कुमार वर्ष-2014 से उपभोक्ताओं के खातों से रकम निकलवाता आ रहा था। कैशियर द्वारा कुछ खातों में रुपये वापस भी डलवाए गए। एक करोड़ 32 लाख 95 हजार 300 रूपये की रिकवरी हो चुकी है। 15 लाख 25 हजार 750 रूपये की रिकवरी अभी तक नहीं हुई है। बैंक अधिकारियों ने कैशियर को निलंबित कर दिया गया। अब बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने कैशियर संदीप कुमार के खिलाफ थाना गन्नौर में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

आरटीजीएस व एनईएफटी से करता था रुपये ट्रांसफर

कैशियर संदीप कुमार ने बैंक के 42 उपभोक्ताओं के खातों से 227 बार रुपये का लेन-देन किया है। आरटीजीएस व एनईएफटी से रुपये का लेन-देन अलग-अलग खातों में किया। संदीप खातों में डाले गए ग्राहकों के मोबाइल नंबरों को डिलीट कर देता था। कुछ उपभोक्ता बैंक में अपनी पास बुक की एंट्री करवाने पहुंचे तब उन्हें खातों से रूपये कटने की जानकारी मिली।

Advertisement
Tags :
इजाजतकरोड़,खातोंनिकाले
Advertisement