कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 1.40 लाख
06:48 AM Jul 02, 2023 IST
मोहाली, 1 जुलाई (निस)
कनाडा भेजने के नाम पर 1.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में मटौर थाना पुलिस ने एक साल बाद एक इमीग्रेशन कंपनी के मालिक व उसकी सहकर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एएसआई दविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह, रुचिका महाजन के रूप में हुई है। आरोपियों ने फेज-7 में एक्सपर्ट प्वाइंट के नाम से इमीग्रेशन कंपनी खोली हुई थी। आरोपी फरार है।
लुधियाना के गांव रैणी के तरनदीप ने बताया कि रुचिका व दविंदर ने उसे कनाडा का वर्क परमिट दिलाने के लिए 15 लाख रुपये खर्च बताया और 25 से 30 दिन में वीजा लगवाने का दावा किया। आरोपियों ने उसका पासपोर्ट व 40 हजार रुपये उसी दिन ले लिए। बाद में एक लाख रुपये औश्र लिए, लेकिन काम नहीं करवाया।
Advertisement
Advertisement