मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टेलीग्राम टास्क के माध्यम से 1.35 लाख की ठगी

07:18 AM Jun 19, 2025 IST

फरीदाबाद, 18 जून (हप्र)
टेलीग्राम टास्क के माध्यम से 1,35,300 रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ में न्यू बसेलवा कॉलोनी वासी एक महिला ने शिकायत दी कि उसने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्राॅम होम का विज्ञापन देखा। इसके बाद उसने उस पर सारी डिटेल भरी और उसे 23 फरवरी को 200 रुपए वेलकम बोनस दिया गया। फिर उसे टेलीग्राम के माध्यम से होटल की रेटिंग करने का काम दिया गया। पहले उसे 6 टास्क के लिए 1000 रुपए देने के लिए कहा गया जिसके बाद उसे 1500 रुपए वापस दिया गया, फिर उसे 3000 रुपए का टास्क दिया गया जिसके बदले उसे 4200 रुपए दिए गये। इसके बाद उससे 7000 रुपए का टास्क दिया गया जिसके बदले उसे 15600 रुपए मिलने थे। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह पैसे नहीं निकाल पायी। इसके बाद उसे अंकाउट फ्रीज होने का डर दिखा कर उसका खाता चालू रखने के नाम पर विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 1,35,300 रुपए ऐंठ लिए। इस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश निवासी गांव बुरदा, जिला शिवपुरी, मध्यप्रदेश व अवदेश, निवासी जैराई, जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दोनों आरोपी दोस्त हैं तथा आकाश ने अवदेश का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था, जिसके खाते में ठगी के 29,500 रुपए आये थे। अधिक पूछताछ के लिए आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement