हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से 1.30 लाख की लूट
अबोहर, 21 जनवरी (निस)
पंजाब-राजस्थान सीमा पर स्थित गांव गुमजाल के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार रात अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने पंप के कर्मचारी से हथियारों की नोक पर करीब 1 लाख 30 हजार की नकदी लूट ली और फरार हो गए। घटना का पता चलने पर थाना खुईयां सरवर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप के मालिक पवन सोखल ने बताया कि सोमवार रात को गांव गिदड़ांवाली निवासी राम कुमार व गांव तूतवाला निवासी अनिल कुमार ड्यूटी पर थे। देर रात जब वे कमरे में सो रहे थे तो एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने पंप पर बने कमरे में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद दोनों कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने तेजधार हथियार दिखाते हुए उनसे मारपीट की और गल्ले में रखी करीब एक लाख 30 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही थाना खुईयां सरवर पुलिस मौके पर पहुुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने कहा कि लुटेरे पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व एलसीडी भी ले गए, इसलिए आसपास क्षेत्र में लगे कैमरों की जांच कर लुटेरों का शीघ्र ही पता लगाया जाएगा।