मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसबीआई में 1.20 करोड़ का पीपीएफ घोटाला

08:51 AM Dec 12, 2024 IST

हिसार, 11 दिसंबर (हप्र)
भारतीय स्टेट बैंक के लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) खातों को बिना खाताधारकों की मर्जी के बंद कर करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच के अनुसार बैंक में कार्यरत एक महिला सीनियर एसोसिएट और बैंक में ही कार्यरत उसके पति द्वारा यह घोटाला किया गया है। दोनों को बैंक प्रशासन ने निलंबित भी कर दिया है।
हिसार पुलिस ने बताया कि अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिनय कुमार पाठक की शिकायत पर बैंक के सीनियर एसोसिएट्स गीतांशु मुंजाल और उनकी पत्नी भारती मुंजाल के खिलाफ गबन व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि एक ग्राहक की शिकायत के बाद पता चला कि एसबीआई, हिसार की मुख्य शाखा में स्थित पीपीएफ खातों में फर्जी लेनदेन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लेन-देन की प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि विभिन्न ग्राहकों के पीपीएफ खाते अलग-अलग तारीखों पर खाताधारकों की सहमति के बिना अनाधिकृत तरीके से बंद कर दिए गए। शिकायत दर्ज होने तक गबन की गई कुल राशि लगभग 1.20 करोड़ आंकी गई है।
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से हिसार की मुख्य शाखा में तैनात सीनियर एसोसिएट्स भारती मुंजाल और गीतांशु मुंजाल की संलिप्तता पाई गई है। जांच में सामने आया है कि भारती मुंजाल ने विभिन्न ग्राहकों के खातों को अनाधिकृत रूप से बंद कर धनराशि को अपने, अपने पति गीतांशु मुंजाल और अन्य के नाम ट्रांसफर कर इस गबन को अंजाम दिया।

Advertisement

Advertisement