लोकसभा टिकट के नाम पर ₹100 crore की डील ! भाजपा नेता से 63 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार
पंकज नागपाल/निस
हांसी, 20 मई
हिसार लोकसभा सीट का टिकट दिलाने के नाम पर एक भाजपा नेता से 100 करोड़ की डील और फिर 63.88 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर छह दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई थी मुलाकात
हांसी के न्यू सुभाष नगर निवासी भाजपा नेता प्रवीण गोदारा से आरोपियों की पहली मुलाकात दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई। खुद को पार्टी के ‘शीर्ष स्तर’ से जुड़ा बताकर आरोपियों ने गोदारा को हिसार लोकसभा सीट से टिकट दिलवाने का भरोसा दिलाया।
मुलाकात में कपिल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, हरपाल सिंह और आशीष पाठक शामिल थे। डील की कुल राशि 100 करोड़ रुपये तय हुई, जिसमें से 30 करोड़ एडवांस देना फाइनल हुआ।
ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए उड़ाए 63.88 लाख रुपए
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने प्रेस वार्ता में बताया कि गोदारा ने विभिन्न किश्तों में 63.88 लाख रुपये आरोपियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। ये राशि कपिल अग्रवाल के खाते में भेजी गई थी, जिसे बाद में आशीष पाठक के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया।
दिल्ली और गुरुग्राम से दो गिरफ्तार, गुजरात से जुड़ रहे तार
गिरफ्तार आरोपियों में कपिल अग्रवाल (राजेंद्र नगर, दिल्ली) और आशीष पाठक (दयाल मार्केट, गुरुग्राम) शामिल हैं। आशीष पाठक के नाम पर 'ब्लू पैक' नामक आईटी कंपनी पंजीकृत है, जिसके करंट अकाउंट का उपयोग फंड ट्रांसफर के लिए किया गया। पुलिस का कहना है कि इस फर्जीवाड़े के तार गुजरात से भी जुड़े हो सकते हैं, और यह एक संगठित ठग गिरोह की गतिविधि प्रतीत हो रही है।
दो आरोपी फरार, गिरोह में अन्य बड़े नामों की हो सकती है संलिप्तता
एसपी यशवर्धन ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जांच के दौरान कुछ और 'बड़े नाम' भी सामने आ सकते हैं। एक आरोपी हरपाल सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है।
भाजपा ने साधी चुप्पी, गोदारा लंबे समय से पार्टी से जुड़े
प्रवीण गोदारा कई वर्षों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ कई तस्वीरें मौजूद हैं। हालांकि, भाजपा के तत्कालीन जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने इस पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई है।