मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होली से पहले बीके हरिप्रसाद हरियाणा दौरे पर, कांग्रेसी दिग्गजों से करेंगे चर्चा

05:00 AM Mar 10, 2025 IST
चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू)कांग्रेस हाईकमान ने बीके हरिप्रसाद की रिपोर्ट से पहले ही उन्हें हरियाणा के दौरे पर निकलने के निर्देश दिए हैं। वे मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे हहां दो दिन राज्य के कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ प्रमुख पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। हरिप्रसाद को होली के बाद राज्य के दौरे पर आना था, लेकिन राहुल गांधी के निर्देशों पर उनका दौरा पहले ही आरंभ हो चुका है।

Advertisement

उनके साथ सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल पाटिल भी रहेंगे। उनके चंडीगढ़ आने से पहले जितेंद्र बघेल ने एनसीआर के दो प्रमुख जिलों फरीदाबाद व गुरुग्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम बनाया है। नये प्रभारी के चंडीगढ़ दौरे के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और जितेंद्र भारद्वाज समेत राज्य के अधिकतर प्रमुख नेताओं के रहने की संभावना है।

हरिप्रसाद चंडीगढ़ में विधायकों के साथ-साथ प्रमुख नेताओं से वार्ता कर कांग्रेस के पिछले 11 साल से नहीं बन पाए संगठन को आकार देने का प्रयास करेंगे। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान को उम्मीद है कि होली तक कांग्रेस को विधायक दल का नेता मिल सकता है। बीके हरिप्रसाद नई दिल्ली में इसी सप्ताह राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेताओं से मिलने के बाद अपनी रिपोर्ट हाईकमान को दे चुके हैं। हाईकमान ने उस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

Advertisement

बीके हरिप्रसाद हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र भी देखने जा सकते हैं। अभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को भी तुरंत बदलने का कोई इरादा नजर नहीं आ रहा है। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को उनके स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पहले ही दायित्व से मुक्त किया जा चुका है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News