होली मदर स्कूल में अध्यापकों को दिया प्रशिक्षण
यमुनानगर (हप्र) : होली मदर पब्लिक स्कूल में शनिवार को कैपेसटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीबीएसई द्वारा बनाए गए रिसाॅर्स पर्सन सपना शर्मा व अनुपमा शर्मा ने अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए लाइफ स्किल्स की विस्तृत जानकारी दी। अनुपमा शर्मा ने कहा कि यदि बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ भावनाएं जोड़कर समझाया जाए तो बच्चे जल्दी समझते हैं। इसके लिए जरूरी है कि हमें बच्चों के साथ प्यार दर्शाते हुए उन्हें अपने विषय के साथ जोड़ने का प्रयास करें। सपना शर्मा ने कहा कि हम सभी को अपने बर्ताव में चंचलता, कोमला व स्पष्टता लाते हुए बच्चों को गुणवान बनाने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा विषय की विस्तृत जानकारी दी जाए। प्राचार्या मोनिका शर्मा ने अतिथियों अनुपमा शर्मा व सपना शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जो मार्गदर्शन आज अध्यापकों को मिला है, वह इसको अपनाते हुए अपने शिक्षण कार्य को बेहतर बनाएंगे।