मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होली मदर पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए कार्यशाला

04:08 AM May 11, 2025 IST
यमुनानगर के होली मदर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक एवं अतिथि। -हप्र

यमुनानगर, 10 मई (हप्र)
सीबीएसई द्वारा आयोजित एक्टिव लर्निंग पर होली मदर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मेजबानी प्रधानाचार्या मोनिका कश्यप द्वारा की गई। रूबिना नाज़ और मंजू लाम्बा कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जो शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद करती हैं। शिक्षकों को विभिन्न विषयों पर क्लासरूम में अध्यापन के लिए शिक्षा दी गई कि कैसे बच्चे सक्रिय रूप से अध्ययन में संलग्न रह सके। इन गतिविधियों के द्वारा हमारी नई शिक्षा नीति में क्या-क्या बदलाव किये गए हैं इन विषयों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान रूबिना नाज़ और मंजू लाम्बा ने शिक्षकों को शिक्षा के माध्यमों और उनके प्रभावी उपयोग के बारे में बताया। होली मदर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका कश्यप ने इस कार्यक्रम के लिए सीबीएसई का धन्यवाद किया। स्कूल चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों को नवीनतम शिक्षा विधियों और तकनीकों से अवगत कराने के लिए मदद करेंगे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement