होली के दिन पीटकर युवक की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 16 मार्च (हप्र)
होली के दिन युवक की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी सदानंद ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 14 मार्च को अंकित, और उसके साथियों ने बेटे सूरज की पीट पीटकर हत्या कर दी।
इसकी शिकायत पर थाना मुजेसर में हत्या की धारा अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अंकित निवासी चमनपुरा जिला गोपालगंज बिहार हाल संजय कॉलोनी, जोगी कुमार निवासी शिव नगर जिला मुंगेर बिहार हाल संजय कॉलोनी, अवध कुमार वासी सकरौली बिहार हाल संजय कॉलोनी तथा कुलदीप कुमार वासी चक्का लोहार जिला दरभंगा बिहार हाल संजय कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने बताया कि वे चारों एक साथ एक किराये के मकान में रहते हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं। 14 मार्च को आरोपी घर पर पार्टी कर रहे थे तभी वहां पर सूरज नाम के लड़के से झगड़ा हो गया और उन्होंने सूरज की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा है।