मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होनहार बच्चों को सम्मानित करेगी पाल महासभा

04:30 AM May 23, 2025 IST
नरसिंह पाल
जगाधरी, 22 मई ( हप्र)

Advertisement

अखिल भारतीय पाल गड़रिया महासभा लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती धूमधाम से मनाएगी। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नर सिंह पाल ने बताया कि जयंती पर पाल समाज के होनहार बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। नरसिंह ने कहा कि पाल समाज के बच्चे बिरादरी व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लोकमाता की शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। इन शिक्षाओं को आत्मसात करके ही समाज का कल्याण हो सकता है। इस अवसर पर ज्ञान चंद पंवार, मास्टर परमजीत राष्ट्रीय सह सचिव, राकेश पाल जिला अध्यक्ष, अशोक खिलनवाला खंड अध्यक्ष छछरौली, मुकेश पाल खंड अध्यक्ष, प्रताप नगर, सचिन पाल खंड अध्यक्ष जगाधरी, खुशी राम खंड अध्यक्ष, रादौर, विक्रम माजरा खंड बिलासपुर, कंवरपाल दड़वा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement