मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होडल सिटी अस्पताल ने निशुल्क जांच शिविर लगाया

01:12 AM May 05, 2025 IST
होडल में रविवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगाए गए शिविर में मरीजों की जांच करते डॉक्टर पुनीत दीक्षित। -निस

होडल,4 मई (निस)

Advertisement

होडल सिटी अस्पताल द्वारा रविवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर होडल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर पुनीत दिक्षित द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर का आयोजन प्रेम जनरल स्टोर होडल द्वारा किया गया था । इस अवसर पर 70 मरीजों की निशुल्क शुगर, बीपी की जांच की गई। इस अवसर पर डॉक्टर पुनीत दीक्षित ने बताया कि होडल क्षेत्र में काला पीलिया नामक रोग ज्यादा फैल रहा है। जिसके बारे में मरीज को कोई जानकारी नहीं होती है ।

इसके ज्यादा बढ़ने पर इससे होने वाले दुष्परिणाम के बाद ही मरीज को इस बीमारी के बारे में पता लगता है। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए, ताकि बीमारी का समय पर इलाज हो सके। उन्होंने बताया कि आज के समय में शुगर व बीपी के ज्यादा मरीज पाए गए हैं । उन्होंने नागरिकों से अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करने की अपील करते हुए कहा कि जिससे बीमारी पर समय पर काबू पाया जा सके,ताकि उसका हमारे शरीर पर कोई साइड इफेक्ट न पड़ सके।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
निशुल्क जांच शिविरनिशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरसिटी अस्पतालहोडलहोडल सिटी अस्पताल