होडल-नूंह मार्ग फोर लेन होने से 4 बड़े नेशनल हाईवे से मिलेगी कनेक्टिविटी
होडल नूंह मार्ग को फोर लेन किए जाने से पलवल और नूंह जिले को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। होडल से क्षेत्र के बड़े गांव सौन्दहद, हथीन के नांगल जाट, बहीन, कोट, मानपुर, उटावड़, रूपडाका, मलाई और नूंह जिले के बीबीपुर, उजीना, अडबर, रायपुर और हुसैनपुर सहित करीब 20 गांवों को सीधा फायदा होगा।
इससे देश के 4 बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ जाएंगे और आवागमन सुगम होगा। माल ढोने वाले भारी वाहन चालकों का इस मार्ग से समय और खर्च दोनों कम हो जाएंगे। यह परियोजना सीएम की घोषणाओं में थी और इससे पलवल व नूंह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह मार्ग हथीन, पिनगंवा और पुन्हाना क्षेत्र के विकास की उड़ान को पंख देने का काम करेगा। होडल के रास्ते मथुरा, और यमुना नदी पर हसनपुर में बनाए जाने वाले पुल के रास्ते अलीगढ़ की तरफ जाने वालों को भी इसका सीधा फायदा होगा।
जिला उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पलवल से हथीन के रास्ते उटावड़ जाने वाला मार्ग फोर लेन किया जा चुका है। होडल से नूंह मार्ग को फोर लेन किए जाने को सरकार मंजूरी प्रदान कर चुकी है।