For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

होडल-नूंह मार्ग फोर लेन होने से 4 बड़े नेशनल हाईवे से मिलेगी कनेक्टिविटी

04:30 AM Dec 07, 2024 IST
होडल नूंह मार्ग फोर लेन होने से 4 बड़े नेशनल हाईवे से मिलेगी कनेक्टिविटी
Advertisement
हथीन, 6 दिसंबर (निस)होडल-नूंह-पटौदी मार्ग को फोर लेन किए जाने का सर्वाधिक फायदा हथीन विधानसभा क्षेत्र को होगा। इससे हथीन की दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग, दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे, गुड़गांव-नूंह-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली-गुड़गांव-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। होडल से नूंह तक 56 किलोमीटर लंबाई वाले इस फोरलेन का करीब आधा हिस्सा पलवल जिला की सीमा में रहेगा। इसके निर्माण पर लगभग 616 करोड़ रुपये की लागत आएगी। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में फैसला लिया गया है।
Advertisement

होडल नूंह मार्ग को फोर लेन किए जाने से पलवल और नूंह जिले को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। होडल से क्षेत्र के बड़े गांव सौन्दहद, हथीन के नांगल जाट, बहीन, कोट, मानपुर, उटावड़, रूपडाका, मलाई और नूंह जिले के बीबीपुर, उजीना, अडबर, रायपुर और हुसैनपुर सहित करीब 20 गांवों को सीधा फायदा होगा।

प्रतीकात्मक फोटो

इससे देश के 4 बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ जाएंगे और आवागमन सुगम होगा। माल ढोने वाले भारी वाहन चालकों का इस मार्ग से समय और खर्च दोनों कम हो जाएंगे। यह परियोजना सीएम की घोषणाओं में थी और इससे पलवल व नूंह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह मार्ग हथीन, पिनगंवा और पुन्हाना क्षेत्र के विकास की उड़ान को पंख देने का काम करेगा। होडल के रास्ते मथुरा, और यमुना नदी पर हसनपुर में बनाए जाने वाले पुल के रास्ते अलीगढ़ की तरफ जाने वालों को भी इसका सीधा फायदा होगा।

Advertisement

जिला उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पलवल से हथीन के रास्ते उटावड़ जाने वाला मार्ग फोर लेन किया जा चुका है। होडल से नूंह मार्ग को फोर लेन किए जाने को सरकार मंजूरी प्रदान कर चुकी है।

Advertisement
Advertisement