मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होडल नगर परिषद की बैठक में महिला पार्षद बनी रहीं मूकदर्शक, पति-परिजनों ने पूरी की कार्यवाही

04:48 AM Jan 04, 2025 IST
होडल नगर परिषद की बैठक में शुक्रवार को हिस्सा लेती महिला पार्षद। -निस
होडल, 3 जनवरी (निस)नगर परिषद होडल के पार्षदों की शुक्रवार को हुई बैठक में शामिल महिला पार्षद केवल मूकदर्शक बनी कार्रवाई को देखती रहीं। नगर परिषद प्रधान इन्द्रेश सौरोत व उपप्रधान मनीषा सौरोत सहित 9 महिला पार्षद हैं। महिला पार्षदों के स्थान पर उनके पतियों व परिजनों ने सक्रिय रूप से बैठक की गतिविधियों में भाग लिया। बैठक में मौजूद किसी भी अधिकारी ने बैठक में भाग ले रही महिला पार्षदों के परिजनों को नहीं रोका। महिला पार्षदों का मूकदर्शक बन कर बैठे रहने का यह कोई पहला मौका नही है। नप के अन्य कार्यों व अधिकारियों की बैठकों तथा नेताओं की जनसभा में भी महिला पार्षदों के अलावा उनके परिजन ही भाग लेते हैं। अधिकारियों व नेताओं द्वारा महिलाओं के परिजनों को पार्षदों की तरह ही पूरा मान-सम्मान दिया जाता है।
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement