होडल, 3 जनवरी (निस)नगर परिषद होडल के पार्षदों की शुक्रवार को हुई बैठक में शामिल महिला पार्षद केवल मूकदर्शक बनी कार्रवाई को देखती रहीं। नगर परिषद प्रधान इन्द्रेश सौरोत व उपप्रधान मनीषा सौरोत सहित 9 महिला पार्षद हैं। महिला पार्षदों के स्थान पर उनके पतियों व परिजनों ने सक्रिय रूप से बैठक की गतिविधियों में भाग लिया। बैठक में मौजूद किसी भी अधिकारी ने बैठक में भाग ले रही महिला पार्षदों के परिजनों को नहीं रोका। महिला पार्षदों का मूकदर्शक बन कर बैठे रहने का यह कोई पहला मौका नही है। नप के अन्य कार्यों व अधिकारियों की बैठकों तथा नेताओं की जनसभा में भी महिला पार्षदों के अलावा उनके परिजन ही भाग लेते हैं। अधिकारियों व नेताओं द्वारा महिलाओं के परिजनों को पार्षदों की तरह ही पूरा मान-सम्मान दिया जाता है।