मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हैप्पी क्लासरूम विषय पर इन-हाउस ट्रेनिंग का आयोजन

04:19 AM Jun 29, 2025 IST
होडल के ओमवती सीनियर सैकेंडरी स्कूल हसनपुर में आयेाजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले अध्यापक। -निस
होडल, 28 जून (निस)

Advertisement

मां ओमवती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हसनपुर में हैप्पी क्लासरूम की अवधारणा को साकार करने के लिए एक दिवसीय इन-हाउस ट्रेनिंग का आयोजन डा. जगदीश शर्मा द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा को अधिक प्रेरणादायक, सहयोगात्मक और आनंददायक बनाने के उपायों से अवगत कराना है। प्रशिक्षण की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेखा शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान देना नहीं बल्कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करना भी है।

इस संदर्भ में हैप्पी क्लासरूम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षकों ने शिक्षकों का छात्र-केंद्रित शिक्षण विधियों, संवाद कौशल, व्यवहार प्रबंधन तकनीकों और भावनात्मक, बुद्धिमता जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया, प्रशिक्षण में समूह गतिविधियों केस स्टडी और रियल टाइम उदाहरणों के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Advertisement

Advertisement