For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हैदराबाद में आग लगने से 17, सोलापुर में 8 की मौत

05:00 AM May 19, 2025 IST
हैदराबाद में आग लगने से 17  सोलापुर में 8 की मौत
तेलंगाना के हैदराबाद में ओल्ड सिटी इलाके में गुलज़ार हाउस के पास एक इमारत में आग लगने के बाद एक घायल को अस्पताल ले जाते बचाव कर्मी।-प्रेट्र
Advertisement

हैदराबाद, 18 मई (एजेंसी)
हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। उधर, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में फैक्टरी में भीषण आग लगने से तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की जान चली गई। हैदराबाद पुलिस ने बताया कि आग संभवत: शॉट सर्किट से लगी और इस घटना में जान गंवाने वालों में कई बच्चे हैं। इमारत से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता एक संकरी सीढ़ी थी, इसी कारण लोग तेजी से बाहर नहीं निकल पाए और उनका दम घुटने लगा। बताया गया कि इमारत में एक-दूसरे से संबंधित चार परिवार रह रहे थे और उनमें से कई छुट्टियां बिताने आए थे। आग सुबह छह बजे से सवा छह बजे देखी गई। उन्होंने बताया कि भूतल पर दुकानें थीं, जबकि इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर आवासीय परिसर था। आग लगने के समय इमारत में कुल 21 लोग थे, जिनमें से 17 को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग भूतल पर लगी और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement