हेरोइन सहित गिरफ्तार
05:53 AM Jul 12, 2025 IST
Advertisement
नारनौल, 11 जुलाई (हप्र)
सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ सहित एक युवक मनप्रीत वासी मोहल्ला गुरुनानकपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 25.06 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर नारनौल में मामला दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया गया। सीआईए नारनौल की टीमजल महल रोड नारनौल पर मौजूद थी, टीम को सूचना मिली कि मनप्रीत वासी मोहल्ला गुरुनानकपुरा नारनौल, मोहल्ला मिश्रवाडा के नजदीक छोटा बड़ा तालाब के पास नशीला पदार्थ हेरोइन बेच रहा है। टीम बताए स्थान पर पहुंची, जहां एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा था। उसके पास जाकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मनप्रीत बताया। उसकी तलाशी ली गई तो जेब से एक पोलीथिन मिली, जिसको खोलकर कर चैक
किया तो नशीला पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) मिला।
Advertisement
Advertisement