चरखी दादरी, 2 अप्रैल (हप्र)हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) ने अपनी मांगों को लेकर व सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने राज्य कार्यकारिणी से प्रदेश उपमहासचिव विजय लांबा की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग की और मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगें नहीं मानी तो 15 मई को हड़ताल करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।हेमसा जिला वरिष्ठ उपप्रधान यशपाल सांगवान की अगुवाई में संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में प्रमोशन लिस्ट जारी कर 49 क्लर्क को असिस्टेंट बनाया गया है जबकि शिक्षा विभाग फील्ड में 162 पद असिस्टेंट के खाली थे। प्रमोशन की बाट जोह रहे बड़ी संख्या में मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी तो रिटायर ही हो गए। जारी की गई प्रमोशन लिस्ट में भी मात्र 49 को ही प्रमोट किया गया है। इसके विरोध में अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।इस अवसर पर विजय लांबा, संतोष, सुरेश, धर्मबीर, अनिल सहायक, मोनिका, अमित, मनीष उपस्थित रहे।