For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेमसा की मीटिंग संपन्न : 30 को डायरेक्टर दफ्तर पर होगा हल्ला बोल प्रदर्शन

04:05 AM Jan 14, 2025 IST
हेमसा की मीटिंग संपन्न    30 को डायरेक्टर दफ्तर पर होगा हल्ला बोल प्रदर्शन
संदीप सांगवान
Advertisement

भिवानी, 13 जनवरी (हप्र) : सर्व कर्मचारी संघ से संबद्ध हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की राज्य कमेटी की ऑनलाइन मीटिंग प्रांतीय प्रधान संदीप सांगवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन महासचिव हितेंद्र सिहाग ने किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मी अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे अरसे से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार व अफसरशाही कोई सुनवाई नहीं कर रही है। निदेशक सेकेंडरी शिक्षा की वादाखिलाफी को लेकर शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों में भारी रोष है। इसके चलते 30 जनवरी को डायरेक्टर दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जायेगा। इसकी व्यापक तैयारियों को लेकर राज्य कमेटी सदस्यों के नेतृत्व में चार जत्थे प्रत्येक दफ्तर में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं।
इसी क्रम में प्रत्येक डीईओ दफ्तर पर विस्तारित मीटिंग कर डीईओ की मार्फत निदेशक के नाम हल्ला बोल प्रदर्शन का ज्ञापन सौंपा जा रहा है। महासचिव हितेंद्र सिहाग ने कहा राज्य कमेटी ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव व निदेशक के नाम भेज दिया है। हल्ला बोल प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मचारी भाग लेंगे। हल्ला बोल प्रदर्शन का सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भी समर्थन किया है।
ये हैं मांगें : कर्मचारियों की मांगों में दूर-दराज स्थानांतरित कर्मी का तत्काल स्थानांतरण, खाली पदों पर भर्तियां व पदोन्नतियां, वर्कलोड अनुसार नए पद व सेवानियम, वरिष्ठता सूची अपडेट, एसीपी सहित अन्य लंबित मांगों का निपटान, योग्यता अनुरूप उच्च पदों पर समायोजन, कठिन क्षेत्र नूंह, मोरनी स्पेशल भत्ता 10 हजार आदि शामिल है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement