मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हेबेई प्रांत की घटना : चीन के वृद्धाश्रम में भीषण आग, 20 बुजुर्गों की मौत

04:57 AM Apr 10, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो

बीजिंग, 9 अप्रैल (एजेंसी)
उत्तर चीन के हेबेई प्रांत के लोंगहुआ काउंटी स्थित एक वृद्धाश्रम में मंगलवार रात भीषण आग लगने से 20 बुजुर्गों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, यह आग स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे लगी और दमकलकर्मियों ने रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया। हादसे के समय इमारत में 39 बुजुर्ग मौजूद थे। मृतकों की संख्या 20 पहुंच चुकी है, जबकि 19 अन्य को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने वृद्धाश्रम के प्रभारी को हिरासत में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने ‘जिमू न्यूज’ के हवाले से बताया कि सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार, 300 बिस्तरों वाले ‘गुओएन सीनियर होम’ में उस समय कुल 260 बुजुर्ग रह रहे थे। लाइसेंस के अनुसार, यह संस्था बुजुर्गों और दिव्यांगों को आवास, भोजन और देखभाल की सुविधा देती है।

Advertisement

इस वर्ष की दूसरी बड़ी घटना

यह घटना चीन में इस वर्ष की दूसरी बड़ी आग की घटना है। इससे पहले जनवरी 2024 में जियांग्शी प्रांत के शिनयु शहर में एक आवासीय परिसर में आग लगने से 39 लोगों की मौत हुई थी। जांच में पाया गया कि वहां अवैध ‘कोल्ड स्टोरेज’ के कारण आग लगी थी और 50 से अधिक अधिकारियों को दोषी पाए जाने पर दंडित किया गया था। उस हादसे में 43.52 मिलियन युआन (लगभग 5.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ था।

Advertisement
Advertisement