मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हेड मास्टर, जेबीटी टीचर में तकरार के बाद मारपीट

05:24 AM Feb 01, 2025 IST

कैथल, 31 जनवरी (हप्र)
गांव पाई के बिशनपुरी स्कूल के हेड मास्टर सुनील कुमार और जेबीटी टीचर राजेश कुमार के बीच कथित तौर पर मारपीट हो गई। जेबीटी टीचर राजेश का आरोप है कि हेड मास्टर ने उन्हें साथियों के साथ मिलकर पिटवाया। घायल जेबीटी टीचर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
कैथल के सरकारी अस्पताल में दाखिल जेबीटी टीचर राजेश कुमार ने बताया कि हेड मास्टर सुनील कुमार अक्कसर उनके पर अतिरिक्त काम करने का दबाव डालते रहते थे। वृहस्पतिवार को इसी मसले पर दोनों के बीच में आपस में तकरार हो गई थी और उसने अतिरिक्त काम करने से मना कर दिया था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद शाम को जब वह अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में भाणा स्कूल के पास हेड मास्टर सुनील ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हेडमास्टर सुनील कुमार का आरोप है कि राजेश कुमार अकसर स्कूल से गैरहाजिर रहते हैं और जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

Advertisement

पुलिस कर रही जांच : एसएचओ

पूंडरी थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी। जो बाद में आपसी मारपीट में तब्दील हो गई। राजेश ने पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर रपट दर्ज कर ली गई थी। शुक्रवार को राजेश कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती हो गये, जिसकी सूचना पर हवलदार अयूब खान को उसके बयान दर्ज करने के लिए कैथल भेजा गया है। हेड मास्टर सुनील ने भी राजेश के खिलाफ शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Advertisement

Advertisement