हुड्डा और कांग्रेस दोनों हार के बाद बेहोशी की हालत में: बड़ौली
बड़ौली शुक्रवार को जींद में पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुवावों में कांग्रेस की हार से भूपेंद्र हुड़्डा बौखलाए हुए हैं। हुड्डा और कांग्रेस अभी हार के गहरे सदमे में हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भर्ती रोको गेंग बनाया हुवा है, जो पूरी तरह से सक्रिय है।
2014 से कांग्रेस का भर्ती रोको गेंग हर भर्ती को रोकने में लगा है, जबकि कोर्ट ने बीजेपी शासन की सभी भर्तियों को पारदर्शी बताया है। बीजेपी सरकार ने युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची नौकरी दी हैं। बड़ौली ने निकाय चुनावों को पार्टी सिंबल पर लड़ने से जुड़े सवाल पर कहा कि जहां बीजेपी ने पहले सिंबल पर चुनाव लड़ा है, वहीं दोबारा फिर ऐसा ही निर्णय लिया जाएगा।
महाराष्ट्र चुनाव में जीत पर भी बंटी हरियाणा की जलेबियां
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में गोहाना की जलीबियों को मुद्दा बनाया था। महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत पर हरियाणा की ही जलेबियां बंटी। अब दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनेगी और दिल्ली में भी हरियाणा की जलेबियां बांटी जाएंगी।