हिसार = सुरजीत सिंह प्रधान व रमेश सचिव निर्वाचित
06:20 AM Sep 08, 2021 IST
हिसार, 7 सितंबर (हप्र)
Advertisement
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन की बीएंडआर ब्रांच का त्रिवार्षिक चुनाव सम्मेलन जाट धर्मशाला मेें सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में ब्रांच कमेटी की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। सम्मेलन में सुरजीत सिंह प्रधान व रमेश सचिव सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए। इनके अलावा छोटेलाल गुप्ता को चेयरमैन, जगदीश पेंटर को वरिष्ठ उपप्रधान, रमेश फौजी को कोषाध्यक्ष, आजाद सिंह, मंगत सिंह व रणबीर उपप्रधान, गौरव व अजीत सहसचिव, कुमारी रेनू देवी उप कोषाध्यक्ष, बिशम्बर प्रचार सचिव, हितेष व रिंकू संगठन सचिव व कुमारी सुदेश देवी ऑडिटर चुनी गई।
Advertisement
Advertisement