हिसार सांसद जयप्रकाश ने किया मेयर पद के प्रत्याशी टीटू के समर्थन में रोड शो
हिसार, 28 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने शुक्रवार को कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू व पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंगला ने बताया कि रोड शो की शुरुआत सेक्टर 1- 4 में कम्युनिटी सेंटर के पास से हुई।
रोड शो में सबसे आगे कैंटर में सवार होकर हिसार के सांसद जयप्रकाश, मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू, आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश, उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल, नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़, पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर प्रवक्ता बजरंगदास गर्ग, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, रेखा ऐरन, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राजेंद्र सुरा, युवा नेता हेमंत सोनी, सुरेश गोयल क्रांतिकारी, लाल बहादुर खोवाल एडवोकेट सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता साथ रहे। रोड शो सेक्टर 1-4 के मैदान से चलकर मिल गेट, नई सब्जी मंडी, लाहौरिया चौक, पड़ाव चौक, ऑटो मार्केट, जिंदल पार्क, क्लॉथ मार्केट, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पारिजात चौक, छोटूराम चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक से होता हुआ सातरोड पहुंचा।
इससे पहले सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा जन विरोधी नीतियों के कारण हिसार सहित हरियाणा में लोग परेशान हैं। भाजपा की सरकार में हिसार में सोनी परिवार की लापता हुई लड़की का आज तक पता नहीं चल सका।
पुलिस की नाकामी के कारण आंदोलन में भाग ले रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छत्रपाल सोनी की जान तक चली गई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कृष्ण सिंगला टीटू के मेयर बनने पर हिसार में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए जाएंगे।