For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिसार में अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

05:56 AM Dec 31, 2024 IST
हिसार में अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश  5 गिरफ्तार
Advertisement

हिसार, 30 दिसंबर (हप्र)
गाड़ियां चुराने वाले एक अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हिसार पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 एसयूवी स्कॉर्पियो गाड़ी और वारदात में प्रयोग एक आई20 कार भी बरामद की हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 32 बोर का एक अवैध पिस्तौल और 4 कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी विक्की, नागौर जिले के कारणु गांव निवासी सादिक उर्फ बल्लु, जोधपुर निवासी जितेंद्र, हरियाणा के बहादरुगढ़ निवासी रोहित और रोहतक के कन्हेली निासी देशराज के रूप में हुई है।
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 14 दिसंबर की रात में सेक्टर 15 बी एंड आर कॉलोनी से कॉलोनी निवासी विक्रम की स्कॉर्पियो गाड़ी चुराई थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी आई-20 कार में रेकी कर गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आरोपियों द्वारा 4 कारें हिसार से, एक स्कॉर्पियो जयपुर से और एक गाड़ी रोहतक से चुराने की बात सामने आई है।
आरोपी रोहित पर बहादुरगढ़, पानीपत, रोहतक में चोरी सहित 8 एफआर्ठआर दर्ज है जबकि सादिक, विक्की और जितेंद्र पर जोधपुर, जयपुर और मुंबई के ठाणे में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज है। देशराज पर भी गाड़ी चोरी के मामले दिल्ली, नजफगढ़ में दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement