For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिसार की हर्षिता ने सीडीएस में पाया तीसरा रैंक

04:43 AM May 25, 2025 IST
हिसार की हर्षिता ने सीडीएस में पाया तीसरा रैंक
हिसार मेें अपने दादा-दादी के साथ हर्षिता। -हप्र
Advertisement
हिसार, 24 मई (हप्र)संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में हिसार की हर्षिता कादियान ने ऑल इंडिया में तीसरा रैंक हासिल किया है। हर्षिता ने बारहवीं तक की पढ़ाई ओपी जिंदल स्कूल से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास ऑनर्स से बीए की। हर्षिता के पिता अशोक कादियान और माता किरण कादियान हिसार में इग्लिश स्पोकन अकेडमी चलाते हैं। कादियान परिवार मूल रूप से झज्जर के दूबलधन का रहने वाला है। दादा रण सिंह पीडब्ल्यूडी विभाग से अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त है जबकि दादी ओमपति देवी हिंदी शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त है।
Advertisement

हर्षिता ने बताया कि आर्मी अफसर की वर्दी का सम्मान शुरू से ही दिल में था और वो आज पूरा परिवार सेना में अफसर बनने पर उन पर गर्व कर रहा है। उन्होंने बताया कि उसके दादा बचपन से ही मुझे गैजेटेड अफसर बनता देखना चाहते थे और उन्होंने मुझमें कामयाब होना का जुनून डाला। कठिन परिश्रम और खुद में विश्वास, ये दोनों बातें दिमाग में हरदम रहती हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement