For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिसार का हवाई अड्डा क्षेत्र के लिए लाएगा खुशहाली : जेपी दलाल

05:00 AM Apr 07, 2025 IST
हिसार का हवाई अड्डा क्षेत्र के लिए लाएगा खुशहाली   जेपी दलाल
लोहारू हलके के सिवानी कस्बे में रविवार को अभिनन्दन समारोह में लोगों के बीच पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल। -निस
Advertisement
लोहारू, 6 अप्रैल (निस)प्रदेश के पूर्व वित्त एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हिसार का हवाई अड्डा हिसार ही नहीं, बल्कि सिवानी व आसपास के क्षेत्र के लिए खुशहाली व विकास की परिकल्पना को पूरा करेगा। इस हवाई अड्डा से आवागमन दुरुस्त होगा। यहां एयरो स्पेस इंडस्ट्रीज स्थापित होगी। इससे रोजगार बढ़ेगा और संबंधित उद्योग धंधे भी स्थापित होंगे। हरियाणा के पहले हवाई अड्डे की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार आएंगे। इसी दिन मोदी बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाएंगे और बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, इसलिए सिवानी व आसपास के लोग इस मौके पर पहुंच कर अपने क्षेत्र के विकास में अपनी हाजरी सुनिश्चित करें। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
Advertisement

जेपी दलाल रविवार को सिवानी नगरपालिका में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले वार्ड-2 के पार्षद प्रणव गोयल के आवास पर अभिनंदन एवं आभार कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर सिवानी की चेयरपर्सन वंदना राजेश केडिया व पार्षद प्रणव गोयल सहित अन्य पार्षदों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है। आज भाजपा का स्थापना दिवस भी है और रामनवमी भी है। उन्होंने लोगों से भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर अपने-अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि करीब 7500 एकड़ जमीन पर बन रहे हिसार हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के साथ ही यहां से उड़ाने भी शुरू हो जाएंगी। इससे पहले उन्होंने भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा प्रभारी वरुण श्योरान के पिता चौधरी जयपाल (पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक भिवानी ) के निधन पर उनके आवास जाकर श्रंद्धाजलि अर्पित की। जेपी दलाल के अलावा जवाहर यादव पूर्व ओएसडी, सतीश खोला स्टेट चेयरमैन फैमली आईडी, पूर्व विधयाक सुखविंदर बाढ़डा, आनंद शर्मा एचपीएससी मेंबर, राजेंदर धीमान एचपीएससीमेंबर, विकास गिरी महाराज, पूर्व जिला अध्यक्ष दादरी किरण कलकल, पूर्व जिला अध्यक्ष रेवाड़ी प्रीतम चौहान ने भी श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement