मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसाब चेक करने पर 50 लाख का घोटाला मिला, अकाउंट्स में भी हेराफेरी : दीपक हुड्डा

06:00 AM Mar 24, 2025 IST
रोहतक बार परिसर को गंगाजल से शुद्ध करते प्रधान। -हप्र

हरीश भारद्वाज/हमारे प्रतिनिधि
रोहतक, 23 मार्च
रोहतक जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को बार परिसर को गंगाजल से शुद्ध किया। हरिद्वार से लाए एक हजार लीटर गंगाजल को बार परिसर स्थित लाइब्रेरी, एसोसिएशन प्रधान का कार्यालय व अन्य जगह को शुद्ध किया गया। बार प्रधान दीपक हुड्डा का कहना है कि पिछले कई वर्ष से यहां हुए भ्रष्टाचार के चलते अशुद्ध हुए परिसर को शुद्ध किया गया। बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा व महासचिव राजकर्ण पंघाल के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया। वे एक दिन पहले ही लाइब्रेरी इंचार्ज अनिल कुमार को साथ लेकर हरिद्वार गए थे और वहां से गंगाजल लेकर आ। उनका दावा है कि आने वाले दिनों में वकीलों के हित से जुड़े कई कार्य किए जाएंगे। बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने कहा कि पिछले 14 वर्ष से एसोसिएशन में भ्रष्टाचार चरम पर है। एक ही व्यक्ति ने एसोसिएशन पर कब्जा किया हुआ था और इस दौरान भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर रखी थीं। अब उन्हें प्रधान बनने का मौका मिला तो पिछले 1 वर्ष का हिसाब-किताब चेक करने पर 50 लाख का घोटाला मिला। इसके अलावा पूर्व प्रधान ने एसोसिएशन से 15 लाख रुपए का लोन ले रखा है जो अब तक नहीं लौटाया। उन्होंने आरोप लगाया कि नए चैंबर्स के लिए आई एक लिफ्ट भी पूर्व प्रधान अपने घर ले गए। दीपक हुड्डा का आरोप है कि बार एसोसिएशन के अकाउंट्स में हेराफेरी की गई है। बार परिसर स्थित दुकानों और कैंटीन को लेकर गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। वकीलों की वार्षिक फीस भी जमा होती रही है, लेकिन उसका कोई हिसाब किताब नहीं है।

Advertisement

Advertisement