For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमानी नरवाल के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, कहा- पहले हो कार्रवाई

04:20 AM Mar 03, 2025 IST
हिमानी नरवाल के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार  कहा  पहले हो कार्रवाई
रोहतक में रविवार को कांग्रेस विधायक बीबी बतरा पार्टी नेता हिमानी नरवाल की हत्या के संबंध में परिजनों को सांत्वना देते हुए। -निस
Advertisement

रोहतक, 2 मार्च (निस)
रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते, वे अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। दिल्ली से पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे हिमानी की मां व भाई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से न्याय दिलवाने की मांग की है।

Advertisement

हिमानी नरवाल की मां ने बताया कि साजिश के तहत उसकी बेटी की हत्या की गई है और 2011 में भी उसके बेटे की हत्या की गई थी। तब भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका की मां के द्वारा कांग्रेस नेताओं पर सुध नहीं लेने के आरोपों के बाद कांग्रेस विधायक बीबी बतरा व इंदू राज नरवाल उनके आवास पर गए और कहा कि पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है, बेटी के हत्यारों को जरूर सजा दिलवाई जाएगी। रविवार सुबह दिल्ली से कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की मां सविता और भाई जतिन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पुलिस को बयान दर्ज कराए।

हिमानी की मां ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उसकी बेटी ने अपना सारा जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए लगा दिया, लेकिन इतना समय बीतने के बावजूद कांग्रेस का कोई भी नेता उनकी सुध लेने नहीं आया, अब उन्होंने निर्णय लिया कि जब तक उनकी बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सविता ने बताया कि 2011 में उसके बेटे की हत्या की गई थी, उस वक्त भी उन्हें कोई न्याय नहीं मिला था। हिमानी के परिजनों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी गुहार लगाई है कि उनकी बेटी के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करवाने में उनकी मदद करें।

Advertisement

सविता ने बताया कि उन्हें तो शनिवार दोपहर को पुलिस द्वारा हत्या की खबर मिली थी और दो दिन पहले उसकी अपनी बेटी हिमानी के साथ बातचीत भी हुई थी, हिमानी की हत्या में कांग्रेस पार्टी के कुछ लोग या फिर उसके दोस्त भी हो सकते हैं, पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है अभी तक हथियारों का कोई सुराग नहीं है।
गौरतलब है कि शनिवार को सांपला बस स्टैंड के पास पुलिस को एक सूटकेस में हिमानी नरवाल का शव मिला था। युवती की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए तीन टीम में बनाई गई हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई भी सुराग नहीं मिला है।

विधायक बतरा, इंदु राज नरवाल पहुंचे मिलने
दोपहर बाद कांग्रेस विधायक बीबी बतरा व इंदूराज नरवाल मृतका हिमानी नरवाल के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। विधायक बीबी बतरा ने कहा कि बेटी को न्याय दिलवाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी और महिला कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और पूरी पार्टी आपके साथ खड़ी है। इसके बाद विधायकों ने पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement