मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी

05:00 AM May 26, 2025 IST
शिमला, 25 मई (हप्र)हिमाचल सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ई-मेल के माध्यम से मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी गई। धमकी मिलते ही बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमें सचिवालय परिसर में गहन तलाशी अभियान चला रही हैं। भारी संख्या में पुलिस बल भी सचिवालय परिसर में तैनात किया गया है।

Advertisement

रविवार को अवकाश की वजह से सचिवालय में कर्मचारी नहीं थे। बावजूद इसके सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सचिवालय परिसर में पुलिस की सख्ती बढ़ा दी है। जांच एजेंसियां धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर को भी सुरक्षा के लिहाज से खंगाला गया और सुरक्षा कर्मियों ने हर हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि, मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे के चलते शिमला से बाहर थे। उल्लेखनीय है कि अप्रैल में भी राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

Advertisement

 

Advertisement